अल्मोड़ा — ​पर्यावरण संस्थान में 3 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, एतिहातन शोध कार्य सोमवार तक के लिये किये गये स्थगित, कल से खुला रहेगा संस्थान

अल्मोड़ा। कोसी कटारमल स्थित गोविंद बल्लभ राजकीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में कार्यरत 3 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद एतिहातन शोध कार्य सोमवार…

अल्मोड़ा। कोसी कटारमल स्थित गोविंद बल्लभ राजकीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में कार्यरत 3 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद एतिहातन शोध कार्य सोमवार तक के लिये स्थगित कर दिये गये है और शोधार्थियों को सोमवार को आने को कहा गया है।

संस्थान के निदेशक डॉ आरएस रावल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कल ‌से संस्थान खुला रहेगा तथा सभी कर्मचारी काम पर आयेंगे लेकिन संस्थान में शोध गतिविधिया सोमवार से सुचारू होगी।


गौरतलब है कि सोमवार को संस्थान के 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद संस्थान सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों के लिये बंद कर दिया गया था।