Almora- लमगड़ा के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया पिछला ढुलान न मिलने तक राशन नहीं बांटने का ऐलान

Controlled ration sellers

youtube

अल्मोड़ा (Almora), 05 मई 2021- सरकारी सत्ता गल्ला संघ से जुड़े सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सरकार पर घोर उपेक्षा का अरोप लगाया है। शहरफाटक लमगड़ा क्षेत्र से एकत्र हुए गल्ला विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि बीते एक साल से वे विषम परिस्थितियों में सरकारी अनाज का वितरण कर रहे हैं।

यह भी पढ़े….

Almora- नगर पालिका की ओर से इन मोहल्लों में किया गया सैनेटाइजेशन

Almora- पुलिस के इस नेक काम की आप भी करेगें तारीफ, पढ़े पूरी खबर

सरकार द्वारा पिछली बार उनसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व बाल पोषाहार तथा अटल खाद्यान्न स्कीम का हो खाद्यान्न वितरित करवाया था उसके ढुलान का भुगतान आज तक नहीं किया गया है।

गल्ला विक्रेता दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल व खच्चरों व घोड़ो के माध्यम से इस अनाज को अपने पैसे से ढुलाते हैं। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ शहरफाटक जैंती द्वारा पूर्व में भी जिला इकाई और शासन प्रशासन से लंबित भुगतान को न देने पर नया अनाज न उठाने की चेतावनी दी थी।

लेकिन प्रशासन उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा है। गल्ला विक्रेताओं ने पिछले भुगतान की अदायगी न होने तक न या राशन न उठाने और बांटने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़े….

Almora Corona Update— र​विवार को भी राहत नही, 257 नये केस, 47 लोकल से

संघ के अध्यक्ष इंदर सिंह डसीला, के साथ ग्रल्ला विक्रेता किशन सिंह बिष्ट, पान सिंह, प्रताप सिंह खड़क सिंह, गंगा सिंह, दिवान सिंह, चंदन सिंह, भूपाल सिंह, शिवराज सिंह आदि ने सभी गल्ला विक्रेताओं को भुगतान होने तक राशन न उठाने की बात कही है।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw