Almora- ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर हुए मुखर, कार्यालयों में की तालाबंदी

अल्मोड़ा। पांच गुना रायल्टी का फैसला वापस लेने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों का उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। हिमालय वेलफेयर…

news

अल्मोड़ा। पांच गुना रायल्टी का फैसला वापस लेने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों का उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। हिमालय वेलफेयर कन्ट्रैक्टर सोसाइटी के बैनर तले ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन किया। गुस्साएं ठेकेदारों ने विभागों में तालाबंदी करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड, निर्माण खंड, जल निगम, सिचाई खंड, पीएमजीएसवाई, चीफ अफिस कार्यालयों में तालाबंदी की।

इस दौरान ठेकेदारों ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आपदा में लगी सभी जेसीबी वापस मंगवा ली जाएंगी। सभी सरकारी निर्माण कार्य रोक दिए जाएंगे।

प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट, अकरम खान, संजय बोरा, गोपाल मटेला, पूरन पालीवाल, भानु प्रकाश, प्रताप राम, दुर्गा सिंह सहित अनेक ठेकेदार मौजूद रहे।