अल्मोड़ा: अदाणी प्रकरण को लेकर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

Almora: Congress workers, angry over Adani episode, burnt the effigy of the central government. अल्मोड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा द्वारा अदाणी द्वारा 2200 करोड़ की…

Screenshot 2024 1123 161413

Almora: Congress workers, angry over Adani episode, burnt the effigy of the central government.

अल्मोड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा द्वारा अदाणी द्वारा 2200 करोड़ की घूस दिए जाने पर अमेरिका में हुए मुकदमे में गौतम अदाणी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार पर अदाणी को बचाने का आरोप लगाया।
कहा कि इस वजह से पूरी देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है हज़ारों लोगों का लाखों करोड़ों रुपया डूब गया है।
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज गुड्डू, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, पूरन रौतेला, विक्रम बिष्ट, राधा बिष्ट,शोभा जोशी,मनोज सनवाल, दीवान सतवाल, दीपक कुमार,नारायण दत्त पांडे,रमेश लटवाल , जया जोशी, संजू सिंह सुनील कर्नाटक, जगदीश तिवारी, हेम चंद्र तिवारी, शरद शाह,रजनी टम्टा , बी के भट्ट ,परितोष जोशी , निजाम कुरैशी, ललित सतवाल,देव मिश्रा , शशांक बिष्ट, बाल विक्रम रावत,मणिराज मटेला,मनोज बिष्ट, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।