Almora- अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसजनों ने निकाली पद यात्रा, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज कांग्रेस सड़क पर उतर गई है। शुक्रवार को योजना के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश…

IMG 20220715 WA0001

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज कांग्रेस सड़क पर उतर गई है। शुक्रवार को योजना के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पद यात्रा निकाली। शिखर तिराहे से पद यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद यात्रा माल रोड होते हुए पंत पार्क तक पहुंची। जहां सभा का आयोजन किया गया। अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए छलावा बताया।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नई योजना अग्निपथ उत्तराखंड के लिए बर्बादी का पथ है। उन्होंने कहा कि इस योजना के बाद भारतीय सेना के सिपाही होने का गौरव भी छिन गया है। कहा कि राज्य के नौजवान सेना में भर्ती होना अभिमान समझते है, लेकिन अब नई योजना के बाद वो सैनिक नहीं ब्लकि अग्निवीर होगें। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के कुमाऊं, गढ़वाल समेत अन्य रिजीमेंट हमारे आत्म स्वाभिमान का प्रतीक है। लेकिन नई योजना इन सेनाओं के सिस्टम आफ आर्मी को खत्म कर देगा। कहा कि इससे वीरता और पराक्रम का इतिहास भी अतीत के पन्नों पर चला जाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवा बचपन से सेना में भर्ती होकर सैनिक बनने का सपना देख रहे है, उनके लिए भी यह योजना छलावा है।

पद यात्रा के साथ ही कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सेना में पूरानी भर्ती योजना को लागु करने की मांग की। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि सेना में बीते दो तीन सालों से भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई है। दो लाख से अधिक पद रिक्त चल रह है। लगभग 40 हजार पदों को सेना में समाप्त किया जा रहा है। ऐसे में जब नई योजना के तहत चार साल में युवा सेवानिवृत्त होकर घर पहुंचेगा तो उसके सामाने भविष्य का संकट खड़ा होगा। ज्ञापन में कहा कि नई योजना का सीधा असर आने वाले समय में देश की सैन्य शक्ति, रक्षा सेवाओं और देश की आंतरिक व्यवस्था पर दुष्प्रभाव की आंशका गैर राजनीतिक स्रोतों द्वारा जताई गई है। ऐसे में केंद्र सरकार को नई योजना को वापस लेना चाहिए।

इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताबंर पांडे, नगर अध्यक्ष पुरन रौतेला, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र भोज, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एके सिकंदर पवार, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा, नारायण दत्त पांडे, दीवान सिंह, पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी, रमेश बिष्ट, धीरेंद्र गैलाकोटी, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, केवल सती, जया टम्टा, तारा तिवारी, दीपा शाह, महिपाल प्रसाद, देवेंद्र सिंह, हरीश चंद्र आर्या, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, निर्मल समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।