Almora:: द्वाराहाट सीट से congress candidate मदन बिष्ट ने किया नामांकन, कही यह बात

अल्मोड़ा, 25 जनवरी 2022- कांग्रेस के द्वाराहाट से अधिकृत प्रत्याशी मदन बिष्ट ने आज नामांकन कराया रानीखेत में बनाए नामांकन केन्द्र में उन्होंने नामांकन किया।…

अल्मोड़ा, 25 जनवरी 2022- कांग्रेस के द्वाराहाट से अधिकृत प्रत्याशी मदन बिष्ट ने आज नामांकन कराया रानीखेत में बनाए नामांकन केन्द्र में उन्होंने नामांकन किया।


नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे मदन बिष्ट के साथ उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट और उनके पुत्र भी पहुंचे

http://मदन बिष्ट- डीयू की राजनीति से पहाड़ की राजनीति का सफर


इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने जीत का दावा भी किया। बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है।

Almora:: Congress candidate Madan Bisht filed nomination f

जनता महंगाई से तस्त्र है. द्वाराहाट के रुके हुऐ कार्यों को कांग्रेस ही पूरा करेगी।


इधर सोमवार को विधानसभा द्वाराहाट में 04 लोगो द्वारा, विधान सभा सल्ट में 11, विधान सभा रानीखेत में 08 लोगों द्वारा, विधान सभा सोमेश्वर में 04 लोगों द्वारा, विधान सभा अल्मोड़ा में 21 लोगों द्वारा एवं विधान सभा जागेश्वर में 02 लोगों द्वारा नामांकन प्रपत्र लिये गये है।