अल्मोड़ा:: चोरी की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नाराज, सरकार का पुतला फूंका

Almora: Congress angry over incidents of theft, burnt effigy of government अल्मोड़ा, 18 नवंबर 2023- पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज के नेतृत्व…

Almora: Congress angry over incidents of theft, burnt effigy of government

अल्मोड़ा, 18 नवंबर 2023- पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चौघानपाटा में सरकार का पुतला फूंका।


कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के रानीधारा में हुई लूट और प्रदेश की राजधानी देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी में राज्य स्थापना के दिन हुई चोरी के कारण प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर पुतला दहन किया।


इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि इस प्रकार का वारदात होना प्रदेश सरकार के नाकामी को उजागर करता है प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है प्रदेशवासी भाजपा सरकार के राज में अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लग गए हैं ।


उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में सुरंग में फसे मजदूरों को एक सप्ताह हो गया है सरकार की नाकामी के कारण अभी तक उनको बाहर सुरक्षित नहीं निकाला गया है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार को गरीब मजदूर के जिन्दगी व उनके परिवार वालों की कोई चिन्ता नहीं है।

अल्मोड़ा:: चोरी की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नाराज, सरकार का पुतला फूंका


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र कानून व्यवस्था को दुरुस्त व उत्तरकाशी मे फसे मजदूरों को सुरक्षित नहीं निकालती हैं तो कांग्रेसजन सड़को पर उतरकर आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज,नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव,मनोज सनवाल,महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,ओबीसी जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक कुमार,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष किशन लाल,पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे,जिला महामंत्री परितोष जोशी,दिनेश पिल्कवाल,व्यापार मंडल सचिव मयंक बिष्ट,सेवादल प्रदेश सचिव महेश आर्या,जिला कोषाध्यक्ष तारु तिवारी,ललित सतवाल,महिला नगर अध्यक्ष दीपा साह,जया जोशी,तारा तिवारी, एन डी पांडे,अमन अंसारी,हीरा भाकुनी,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बोरा,पूर्व दर्जा मंत्री पूरन रौतेला,मंडलम अध्यक्ष संदीप बिष्ट,कुंदन नेगी, नगर संघठन महामंत्री वैभव पांडे, कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र कुमार,राजेंद्र प्रसाद,प्रदीप बिष्ट अमर, टीटू बोरा, पी डी भट्ट,उमेश गुरानी,यूथ उपाध्यक्ष विमल कुमार, आदि उपस्थित रहे।