अल्मोड़ा: पुलिस लाईन मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, एसएसपी ने गाया पहाड़ी गीत तो राधा कृष्ण के स्वरूप में दिखे पुलिस परिवार के बच्चे

Almora: Colorful programs on Krishna Janmashtami in Police Line अल्मोड़ा के पुलिस लाईन मैदान में गुरूवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया…

Almora: Colorful programs on Krishna Janmashtami in Police Line

Almora: Colorful programs on Krishna Janmashtami in Police Line

अल्मोड़ा के पुलिस लाईन मैदान में गुरूवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। हर वर्ष की तरह यहां रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने कार्यक्रम में पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। ज्यों ज्यों वक्त बीता रंगारंग कार्यक्रम उत्साह के चरम पर पहुंचते गए। खुद एसएसपी प्रदीप राय माईक थाम कुमाउंनी गाना गाने पहुंचे तो पुलिस विभाग के अन्य कार्मिकों ने भी पूरे उत्साह से कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

अल्मोड़ा, 19 अगस्त 2022- अल्मोड़ा के पुलिस लाईन मैदान में गुरूवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। हर वर्ष की तरह यहां रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने कार्यक्रम में पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। ज्यों ज्यों वक्त बीता रंगारंग कार्यक्रम उत्साह के चरम पर पहुंचते गए।

खुद एसएसपी प्रदीप राय माईक थाम कुमाउंनी गाना गाने पहुंचे तो पुलिस विभाग के अन्य कार्मिकों ने भी पूरे उत्साह से कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

Almora: Colorful programs on Krishna Janmashtami in Police Line
Almora: Colorful programs on Krishna Janmashtami in Police Line


कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुलतान ,सीएमओ डॉ.आसी पन्त,कमांडेंट एनसीसी अनिल बोस व एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने दीप जलाकर की।


रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधि0/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बाल कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कुमाँऊ, गढ़वाली एवं अन्य लोकनृत्य, भजन, नाटक, हास्य कलाकारों द्वारा अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण कर सभी उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया।

Almora: Colorful programs on Krishna Janmashtami in Police Line
Almora: Colorful programs on Krishna Janmashtami in Police Line


रंगारंग कार्यक्रम देखने आये दर्शकों से पुलिस लाईन मैदान भरा रहा। सभी दर्शको द्वारा तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया। कानि0 रविन्द्र बचकोटी व कानि0 राजेश आर्या द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की संचालन की जिम्मेदारी निभाई। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय ने स्वयं मंच मे उतरकर गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, दर्शकों द्वारा तालियों से उनका स्वागत किया।

अल्मोड़ा: पुलिस लाइन मैदान में रही जन्माष्टमी कार्यक्रमों की धूम

See video here


रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर में बनी सुंदर झांकी के दर्शन, पूजा अर्चना कर बड़ी धूम से जन्मोत्सव गया एवम प्रसाद वितरण किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन विभु कृष्णा ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक पुलिस लाईन अल्मोड़ा व उ0नि0 स0पु0 दामोदर कापड़ी की देख-रेख में हुई ।

Almora: Colorful programs on Krishna Janmashtami in Police Line
Almora: Colorful programs on Krishna Janmashtami in Police Line
पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा, सीनियर सिविल जज संदीप भंडारी, डीएफओ महातिम यादव, विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, दुग्ध संघ फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष  दीप डांगी ,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह , जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष  पूरन रौतेला, केंद्रीय अध्यक्ष उपपा  पीसी तिवारी , विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष  गोपाल सिंह नयाल, विश्व हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष  मंगल सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली अल्मोड़ा, निरीक्षक कमल कुमार पाठक  एलआईयू, निरीक्षक सुरेश कुमार एलआईयू , निरीक्षक अशोक धनकड़ वाचक व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।