ब्रेकिंग- चुनाव आयोग की टीम ने पकड़ी 20 लाख रुपए की धनराशि, जांच शुरु

अल्मोड़ा-निर्वाचन आयोग की फ्लाईंग स्काट की टीम में अल्मोड़ा के जैंती में 20 लाख रुपये की धनराशि पकड़ी है, टीम मामले की जांच कर रही…

अल्मोड़ा-निर्वाचन आयोग की फ्लाईंग स्काट की टीम में अल्मोड़ा के जैंती में 20 लाख रुपये की धनराशि पकड़ी है, टीम मामले की जांच कर रही है, सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है, जांच के बात ही सही बात सामने आई है।


पता लगा है कि 20 लाख की नगदी के साथ दो लोग लिये हिरासत में लिए गए हैं,
प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता केके पंत ने बताया कि धनराशि चौपहिया वाहन में लाई जा रही थी नियमों के अनुसार इतनी बड़ी धनराशि के संदिग्ध रूप में मिलने पर यह कार्रवाई की गई है, सूचना आयकर विभाग की टीम को भी दे दी गई है।


इधर इस धनराशि के बैंक धनराशि होने की बात भी सामने आई लेकिन अधिकारियों का कहना है कि धनराशि संदिग्ध परिस्थितियों में मिली जिसके बाद इसे सीज करने की कार्रवाई की जा रही है |