Almora: CM went out on morning walk, reached badminton court and met players
अल्मोड़ा, 20 नवंबर 2022- अल्मोड़ा दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह की सैर पर निकले। रविवार की सुबह वह सर्किट हाउस से सीधे स्टेडियम पहुंचे ।
अल्मोड़ा दौरे के दूसरे दिन मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी पहुंचे खिलाड़ियों से मिलने
निजि कार्यक्रम के तहत वह सर्किट हाउस से एचएन बहुगुणा स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट पहुंचे और वहां अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय किया और मन लगाकर अभ्यास करने को कहा।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, हरीश कनवाल आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय अल्मोडा जिले के दौरे पर है। सीएम ने सुबह-सुबह मॉर्निंग वाक की, स्थानीय स्टेडियम देखा और बैंटमिंटन खिलाड़ियों को बच्चों से हाल-चाल जाना, कहा कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ी हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे है।
उन्हें देखने के लिए स्टेडियम आया था और काफी अच्छा लगा। उन्होंने स्टेडियम में चल रहे कार्यों की भी जानकारी ली।