Almora—CM Rapid Solution Service Camp organized in Jalna
अल्मोड़ा, 13 जनवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora)– मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखण्ड लमगड़ा के ग्राम पंचायत तोली के राबांइका जलना में शिविर का आयोजन किया गया।
ज्येष्ठ प्रमुख दीवान बोरा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 53 ग्रामीणों की समस्यायें दर्ज की गयी, जिसमें से 49 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष 4 शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया गया।
इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संस्थान, पशुपालन, जल निगम, उद्यान कृषि के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी।
Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) में मनाया गया सूर्य पर्व
शिविर में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। लोगो द्वारा उद्यान विभाग के स्टाॅलों से बीज आदि व कृषि विभाग के स्टाॅल से कृषि यंत्र खरीदे गये।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ललित महावर समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।