सुधीर कुमार, शिवानी और डा. ऋचा रही फ्रीडम शॉपिग फैस्टिवल के विजेता,रघुनाथ सिटी मॉल की ओर से आयोजित किया गया लकी ड्रा कार्यक्रम

सुधीर कुमार, शिवानी और डा. ऋचा रही फ्रीडम शॉपिग फैस्टिवल के विजेता,रघुनाथ सिटी मॉल की ओर से आयोजित किया गया लकी ड्रा कार्यक्रम

photo mall
photo mall

अल्मोड़ा। रघुनाथ सिटि मॉल में अगस्त और सितंबर माह में आयोजित फ्रीडम शॉपिंग फैस्टिवल के विजेताओं की घोषणा लकी ड्रा के माध्यम से की गई। रविवार को हुए कार्यक्रम में ​वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर लखचौरा की मौजूदगी में नन्हे मुन्ने बच्चों ने लकी ड्रा निकाला। लकी ड्रा में पहले पुरस्कार के रूप में सुधीर कुमार ने लैपटॉप जीता,दूसरे पुरस्कार के रूप मे म्यूजिक सिस्टम शिवानी ने तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में होम थियेटर डा.ऋचा ने जीता। इसके अलाव तीन बर्नर का गैस व इंडक्सन चूल्हा राजेश कुमार व प्रियंका ने जीता अन्य कई विजेताओं को भी उपहार दिए गए। इस मौके पर गायक सुधीर ने कई गाने प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मॉल के महाप्रबंधक तरुण भट्ट सहित अनेक स्टाफ के कर्मचारी मौजूद थे।