अल्मोड़ा : बोधी ट्री स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे

अल्मोड़ा। विगत दिवस यानि शनिवार 22 दिसंबर को बोधी ट्री स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चे सैंटा क्लॉज बनकर विद्यालय…

IMG 20231224 161925

अल्मोड़ा। विगत दिवस यानि शनिवार 22 दिसंबर को बोधी ट्री स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चे सैंटा क्लॉज बनकर विद्यालय आए थे। क्रिसमस डे के आयोजन पर सभी बच्चों ने ड्राइंग तथा डांस प्रतियोगिता में भाग लिया

विद्यालय द्वारा क्रिसमस डे बहुत हर्षोल्लास से मनाया। पी प्राइमरी कक्षा के अयांश आर्यन , कार्तिक बिष्ट,लक्ष्य पांडे , अनिमेष जोशी, श्लोक , भावेश चबडाल, नयन नेगी ड्रेस अप प्रतियोगिता में विजयी रहे ।