अल्मोड़ा:: यहां जाम से हलकान हुए लोग, एंबुलेंस भी फंसी

अल्मोड़ा, 03 अक्टूबर 2021- चितई के समीप अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में रविवार को जबरदस्त जाम लग गया। जाम के कारण सड़क पर करीब पांच घंटे तक…

IMG 20211003 WA0022

अल्मोड़ा, 03 अक्टूबर 2021- चितई के समीप अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में रविवार को जबरदस्त जाम लग गया।


जाम के कारण सड़क पर करीब पांच घंटे तक वाहन रेंगते रहे। पर्यटकों को भी इससे काफी परेशानी हुई। मौके पर कोई पुलिस और होमगार्ड के जवान नहीं होने से जाम खुलने में अधिक समय लग गया। हालत यह हो गई थी कि दिल्ली, देहरादून पिथौरागढ़ धारचूला जाने वाले यात्री घंटों जाम में फंसे रह गए।


जानकारी मुताबिक रविवार सुबह साढ़े नौ बजे चितई में कालिधार मंदिर के पास बेरीनाग को डामर ले जा रहा एक भारी भरकम ट्रक मोड़ काटते हुए फंस‌ गया। इसके बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । मरीज को लेकर जा रही दो एंबुलेंस भी इस जाम में फंस‌‌ गई।


इस बीच मरीज की हालत को देखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मरीजों को जाम से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दिन में करीब 12 बजे जाम खुलवाया। जिसके बाद वाहनों का आवगमन हो सका।