अल्मोड़ा : मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर नोडल अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक का अयोजन…

IMG 20240314 WA0206

अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक का अयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्वाचन कार्यों के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारियों को कहा कि सभी नोडल अपने अपने कार्यों के प्रति सजग होकर कार्य करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन नोडल अधिकारियों के साथ उनके कार्यालय या अन्य कार्यालय से कर्मचारी संबद्ध किए गए हैं उन कार्मिकों का विवरण तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं उनका अनुपालन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करें। उन्होंने कहा कि जैसे ही आचार संहिता लगाई जाएगी उसके बाद से ही सभी सरकारी संपत्तियों से राजनैतिक प्रचार प्रसार सामग्री को संबंधित अधिकारी हटवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी नोडल अपने अपने कार्यों संबंधी आदेशों को भली भांति पढ़ लें तथा उसके अनुरूप कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।बैठक में जिला वाइस अधिकारी एसके पंत सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।