बड़ी खबर:-एसएसजे छात्रसंघ अध्यक्ष ने की इस्तीफे की घोषणा,छात्रों में हड़कंप

बड़ी खबर:-एसएसजे छात्रसंघ अध्यक्ष ने की इस्तीफे की घोषणा,छात्रों में हड़कंप

उत्तरा न्यूज डेस्क:- अल्मोड़ा में एक बड़े छात्र राजनीति की घटना सामने आई है, यहां एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है| उन्होंने सोशल मीडिया के अपने फेसबुक एकाउंट में बकायदा इस्तीफे की घोषणा की है|
उत्तरान्यूज को भेजे व्हटशअप संदेश में भी उन्होंने इस्तीफे का ऐलान करते हुए शनिवार को औपचारिक रूप से त्यागपत्र देने की बात कही है, इस्तीफे में उन्होंने परिसर प्रशासन पर छात्रहितों की अनदेखी करने की बात कही है साथ ही आंदोलन के दौरान छात्रों को हुई परेशानी के लिए खेद जताया है|

दीपक उप्रेती ने फेसबुक वाँल पर लिखा है——-

“कहाँ तो तय था चिराग़ाँ हर एक घर के लिए.!
कहाँ चिराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए..!!
यहाँ दरख़तों के साये में धूप लगती है…!!!
चलो यहाँ से चलें और उम्र भर के लिए….!!!!”
नमस्कार साथियो
जैसा की आप सब के प्यार से दिनाँक 9 सितम्बर 2019 को सोबन सिंह जीना परिसर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ इसके 10 दिन बाद ही परिसर की मूलभूत समस्याओं हेतू भूख हड़ताल पर बैठा 4 दिन लगातार हड़ताल पे बैठकर जब मेरा स्वास्थ खराब हुआ तो परिसर प्रशासन ने एक महीने के भीतर काम करने का लिखित आश्वाशन देकर मुझे भूख हड़ताल से उठा दिया पर आज दिनाँक 15 नवंबर तक पूर्व में कई बार कहे जाने के बावजूद भी काम शुरू नहीं हुआ है|
वही दूसरी ओर जब तीन दिन पूर्व फिर ज्ञापन दिया जिसमें इस लाचार प्रशासन ने प्रवेश के 4 महीने बाद तक भी छात्रो का वेरिफिकेशन नहीं किया है उनके विषय परिवर्तित कर अपडेट नही किये गए हैं जिससे छात्र अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे है और आज परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है क्या ये है हमारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय का सोबन सिंह जीना परिसर आप इसको विश्वविद्यालय बनाने की बात कर रहे है।
ये प्रशासन को न जाने क्यों अपने नाम के आगे मुर्दाबाद सुनने की आदत हो गयी है आज जहाँ एक तरफ प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा था वही दूसरी ओर जब हम आज कॉलेज को बन्द करा रहे थे तब अंदर से काफी दुःख हुआ कि मेरा छात्र जो दूर दराज क्षेत्र से अपने प्रैक्टिकल व् आंतरिक परीक्षा व् अपने असाइनमेंट जमा करने आया था वो उससे वंचित रह गए उनसे दिल की गहराइयो से क्षमा मांगता हूँ।
और इस मुर्दे प्रशासन के विरोध में मै दीपक उप्रेती आज अभी इसी वक़्त सोशल मीडिया के माध्यम से अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूँ।
और कल कॉलेज पहुचते ही परिसर प्रशासन में संस्थाध्यक्ष को आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफ़ा सौप दूँगा और परिसर प्रशासन मेरी मांगें तो पूरी करने में असमर्थ है लेकिन मेरा इस्तीफा मंजूर करें।
जय हिन्द जय उत्तराखंड
दीपक उप्रेती
निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष


प्रिय पाठको….
उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें

Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..