अल्मोड़ा:: केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री गिरीश उप्रेती की माता माधवी उप्रेती( 80) का निधन हो गया है।
बीते दिवस अपने पांडेखोला स्थित आवास में उन्होंने आज विश्वनाथ घाट पर समस्त केमिस्ट परिवार द्वारा उनको श्रद्धांजलि दी।
और शोक 2 मिनट का मौन रखा गया दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की गई। शोक सभा में आशीष वर्मा, कस्तूरी लाल, राघव पंत,दीप वर्मा,प्रमोद जोशी,गगन जोशी, चंदन मेर, जनक जोशी, के अलावा समस्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
इधर सामाजिक कार्यकर्ता व फार्मा व्यवसाय से जुड़े केशव कांडपाल ने भी गिरिश उप्रेती की माता माधवी उप्रेती के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की है।