Almora: दीवाली पर बदला ट्रेफिक प्लान,करबला से लक्ष्मेश्वर तक रात 10 बजे तक रहेगी वन-वे व्यवस्था, एलआर साह रोड पर भी नया प्लान

Almora: Changed traffic plan on Diwali अल्मोड़ा, 20 अक्टूबर 2022-एसएसपी अल्मोड़ा ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहर के यातायात व्यवस्था में किया आंशिक परिवर्तन किया…

Almora: Changed traffic plan on Diwali

अल्मोड़ा, 20 अक्टूबर 2022-एसएसपी अल्मोड़ा ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहर के यातायात व्यवस्था में किया आंशिक परिवर्तन किया है।


एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा आगामी धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत सुव्यवस्थित यातायात व जनमानस की सुविधाओं के लिए अल्मोड़ा शहर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।


इस नई व्यवस्था के तहत 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक अल्मोड़ा शहर का यातायात व्यवस्था हेतु रुट प्लान निम्नवत रहेगा-
शहर में प्रवेश करने वाले समस्त भारी माल वाहन प्रातः 11.00 बजे तक करबला तिराहे से शिखर की ओर प्रवेश कर सकेंगे, समय प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सभी भारी माल वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।


इसी तरह हल्द्वानी से अन्य जनपद बागेश्वर, पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी माल वाहन बेस तिराहे से कर्नाटक खोला, पाण्डेखोला होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे।


लक्ष्मेश्वर से शहर (शिखर) व टैक्सी स्टैण्ड से करबला की ओर आने वाले समस्त चौपहिया वाहनों का समय प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।


रविवार दिनांक 23 अक्टूबर धन तेरस को माल रोड पर करबला से लक्ष्मेश्वर तक वन-वे व्यवस्था समय प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक रहेगी ।
एलआर साह रोड़ पर फायर स्टेशन से शिखर की ओर आने वाले समस्त चौपहिया वाहनों का प्रवेश समय दोपहर 01.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक वर्जित रहेगा।


शिखर तिराहे से एनटीडी की ओर वन वे प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।
बाजार में लोडिंग/अनलोडिंग करने वाले सभी मालवाहक वाहन (शिखर को छोड़कर) समय प्रातः 11.00 बजे तक अपना सामान लोड/अनलोड कर सकेंगे, समय 11.00 बजे के बाद माल वाहनों की लोड़िग/ अनलोडिंग नही की जायेगी।


प्रातः 11.00 बजे के बाद अल्मोड़ा बाजार को आने वाले भारी माल वाहनो को लोधिया बैरियर पर ही रोक दिया जायेगा। जनपद बागेश्वर व पिथौरागढ़ की तरफ को जाने वाले भारी माल वाहन बेस तिराहे से, कर्नाटकखोला, पाण्डेखोला होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।