अल्मोड़ा: आपदा के प्रति संवेदनशील बन चुके क्वारब पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अधिकारियों से कहा स्थाई समाधान

Almora: Central Minister reached Kwarab which has become vulnerable to disaster and asked officials for permanent solution अल्मोड़ा:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय…

Almora: Central Minister reached Kwarab which has become vulnerable to disaster and asked officials for permanent solution

अल्मोड़ा:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने रविवार को जिलाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी एनएच, मुख्य अभियंता एनएच, एसएसपी, भू वैज्ञानिक समेत आला अधिकारियों के साथ क्वारब में राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का स्थलीय निरीक्षण किया।


क्वारब में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार बार मलबा आने से मार्ग बाधित होता है। इसके दृष्टिगत उन्होंने यहां पहुंचकर अधिकारियों को मार्ग बंद न हो इसके लिए स्थाई समाधान निकलने के निर्देश दिए।


टम्टा ने कहा कि यह मार्ग कुमाऊं के तीन जिलों की लाइफलाइन है। यहां से कुमाऊं की बड़ी आबादी आवाजाही करती है। उन्होंने कहा कि प्रभावित पहाड़ी का भूगर्भीय परीक्षण किया जाए तथा स्थाई समाधान के साथ साथ वैकल्पिक मार्ग की संभावनाएं भी जल्द से जल्द खोजी जाएं।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में जरा भी देरी न की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मार्ग में पत्थर भी गिरते रहते हैं इसलिए रात्रि में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हाई पावर की लाइट की भी व्यवस्था करें जिससे यात्रियों को मार्ग एवं पहाड़ी को देखने में सुविधा रहे यहां की परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने निकट ही एक बैली ब्रिज स्थापित करने का भी प्लान बनाए जाने के निर्देश दिए।


उन्होंने टीएचडीसी के भूवैज्ञानिकों से भी जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को कहा कि इसके ट्रीटमेंट एवं स्थाई समाधान हेतु जल्द से जल्द डीपीआर बनाई जाए।


जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि उक्त रास्ते के स्थाई समाधान के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा।


इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय अधिकारी डीके शर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य अभियंता एनएच दयानंद, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल पांगती, भूवैज्ञानिक कैलाश चंद उनियाल, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, ईई एनएच महेंद्र कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।