अल्मोड़ा (Almora)। बुधवार की रात्रि हुए एक हादसे में कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये धौलादेवी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। दुर्घटना में घायल ललित बिष्ट को प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Almora- 15 दिन बाद भी गुलदार पकड़ से बाहर, लोगों में दहशत बरकरार
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक बाराकूना खेती मोटर मार्ग पर बुधवार रात्रि 9ः20 पर अल्टो कार संख्या यूके 06 एसी 7080 अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ग्राम पहाड़पानी विकासखण्ड धारी जिला नैनीताल निवासी 35 वर्षीय नवीन चंद्र धारीवाल पुत्र धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
Almora— वरिष्ठ पत्रकार स्व. दीप जोशी के निधन पर शोक
जबकि धौलादेवी विकासखण्ड के ग्राम काफली निवासी ललित बिष्ट पुत्र करम सिंह उम्र 22 वर्ष, खटीमा जिला ऊधम सिंह नगर निवासी चन्द्रशेखर बोरा पुत्र बहादुर सिंह उम्र 29 वर्ष, ग्राम पल्यू बाड़ेछीना निवासी लोकेश कुमार पाण्डे पुत्र हेम चन्द्र पाण्डे उम्र 30 वर्ष और वाहन चालक भनोली तहसील के ग्राम बूगीशाला निवासी दीपक कुमार पुत्र पूरन प्रसाद उम्र 27 वर्ष घायल हो गये।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एसडीआएफ,स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घायलों को बाहर निकालकर धौलादेवी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। ललित बिष्ट को बेहतर उपचार के लिये हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय के लिये रिफर कर दिया गया।