एसएसजे विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा कैंपस (Almora Campus of SSJ University) को ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस के तौर पर किया जाएगा विकसित, प्रत्येक रविवार चलाया जाएगा अभियान

Almora campus ssj university

IMG 20201004 WA0004

अल्मोड़ा, 04 अक्टूबर 2020- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (Almora Campus of SSJ University) को ग्रीन और क्लीन कैंपस के रूप में विकसित किया जाएगा|

Almora Campus of SSJ University

विवि के (Almora Campus of SSJ University) कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी, प्रोफेसर नीरज तिवारी, कुलसचिव डॉ विपिन जोशी, एन.आर.डी.एम.एस. के निदेशक प्रोफेसर जे .एस. रावत, एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ) ममता पंत, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममता असवाल, योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट आदि ने की ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस की आज आधिकारिक शुरुआत की गई।

Almora— जाख सौड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, फलसीमा इलेवन ने जीता फाइनल मुकाबला

इस अवसर पर अल्मोड़ा परिसर के निदेशक प्रोफेसर नीरज तिवारी ने विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा ग्रीन (Almora Campus of SSJ University) कैंपस क्लीन कैंपस मुहीम के संबंध में कहा कि यह कैंपस पर्यावरण संरक्षण, वनारोपण के लिए महत्त्वपूर्ण कड़ी है। इस महत्त्वपूर्ण कार्य की शुरुआत करने से समाज, देश को एक वृहत संदेश प्रसारित होगा।

विश्वविद्यालय (Almora Campus of SSJ University) के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि पर्यावरण को लेकर यह मुहिम राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस विश्वविद्यालय को ले जाएगी। यह बड़े हर्ष का विषय है की इस मुहिम के तहत परिसर में पर्यावरण को लेकर चेतना विकसित हो रही है।

सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी मिलकर इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी की स्वच्छता को लेकर यह सोच अगर महत्त्वपूर्ण साबित हुई तो इस क्षेत्र का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण Almora Campus of SSJ University को प्रोत्साहन देने को लेकर यू जी सी भी सहयोग करती है। भविष्य में यह मुहिम अपने आयामों को लेकर चलेगी तो हम यूजीसी को भी सूचित करेंगे।

Almora Campus of SSJ Universityयोग शिक्षक विभागाध्यक्ष डॉ.नवीन भट्ट ने कहा कि यह मुहिम समाज के लिए एक आयाम स्थापित करेगा। हम सभी की कर्त्तव्य है कि हम समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करें।

संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममता असवाल ने किया। इससे पूर्व 24 यूके गर्ल्स NCC बटालियन, 77 यूके NCC बटालियन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, परिसर के कर्मचारियों ने इस मुहिम के तहत कुलपति कार्यालय के आस पास पॉलिथीन उन्मूलन किया, साफ सफाई कर श्रमदान किया।

जिसमें कुलसचिव डॉ विपिन जोशी, प्रोफ़ेसर डी.पी यादव, डॉ अरशद हुसैन, डॉ भास्कर चौधरी, डॉ ललित जोशी, डॉ पी एस बोरा, विनीत कांडपाल , विभाष मिश्रा, कैलाश छिमवाल, देवेंद्र धामी, जयवीर नेगी, देवेंद्र धामी, जयवीर सिंह नेगी, सुरेश बाग़री, ड़ी पी यादव, बोरा, लल्लन सिंह, अरविंद पांडे, डॉ अरविंद यादव, देवेंद्र धामी, केवलानंद पाठक, राजेश पांडे, वरुन कपकोटी, कृष्णा नेगी, संजू सिंह, उपसचिव दीपक तिवारी, सुमित कुमार चौधरी, अखिलेश शर्मा, चंद्रगुप्त सिंह सहित एन.सी.सी.के 77 यूके बटालियन, 24 गर्ल्स NCC बटालियन, योग के विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी आदि अनेक लोग मौजूद थे।

Almora- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

ताजा अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw