🔷 अल्मोड़ा के वरिष्ठ व्यापारी को मातृशोक
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध व्यापारी और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संरक्षक योगेन्द्र महाजन की माता कांता महाजन (89 वर्ष) का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से व्यापार जगत और समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।
🔷 23 फरवरी को निकलेगी अंतिम यात्रा
स्व. कांता महाजन की अंतिम यात्रा 23 फरवरी 2025 को मल्ली बाजार स्थित उनके निवास स्थान से निकलेगी और विश्वनाथ घाट पर अंतिम संस्कार होगा।
🔷 परिवार में शोक, करीबी लोग कर रहे सांत्वना
इस दुखद समाचार की पुष्टि उनकी पुत्रवधू तरू महाजन ने की, जो अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।
🔷 व्यापार मंडल और सामाजिक संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कांता महाजन के निधन को अपूरणीय क्षति बताया और ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को इस कठिन समय में संबल मिले।