Almora: व्यवसाई कुन्दन खंपा का निधन, व्यापारियों में शोक की लहर

Almora: Businessman Kundan Khampa passed away अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2022- अल्मोड़ा के युवा व्यवसाई कुन्दन खम्पा का निधन हो गया है।वह अल्मोड़ा नगर में खम्पा…

Pithoragarh

Almora: Businessman Kundan Khampa passed away

अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2022- अल्मोड़ा के युवा व्यवसाई कुन्दन खम्पा का निधन हो गया है।
वह अल्मोड़ा नगर में खम्पा मार्केट में गारमेंट्स की दुकान थी। उनके निधन से व्यापारियों में शोक की लहर है।

Screenshot 2022 0817 082449
सोशल मीडिया में डाला गया शोक संदेश


उनके निधन पर नगर व्यापार मंडल ने शोक जताया है तथा ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। सुबह 10 बजे स्थानीय विश्वनाथ घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।