Almora: Businessman Kundan Khampa passed away
अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2022- अल्मोड़ा के युवा व्यवसाई कुन्दन खम्पा का निधन हो गया है।
वह अल्मोड़ा नगर में खम्पा मार्केट में गारमेंट्स की दुकान थी। उनके निधन से व्यापारियों में शोक की लहर है।
उनके निधन पर नगर व्यापार मंडल ने शोक जताया है तथा ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। सुबह 10 बजे स्थानीय विश्वनाथ घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।