अल्मोड़ा बस हादसा : घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सांसद, झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा, जानिए क्या कहा, स्वास्थ्य मंत्री ने

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में यात्रियों की मौतों की आंकड़ा 36 पहुंच गया। वही 3 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स…

Almora bus accident: MP reached the hospital to meet the injured, had to face the anger of the people, know what the Health Minister said

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में यात्रियों की मौतों की आंकड़ा 36 पहुंच गया। वही 3 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है। जबकि 3 मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

वहीं अन्य घायलों का उपचार रामनगर उपजिला अस्पताल में चल रहा है। सीएम धामी ने बस हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं रामनगर अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे नैनीताल-उधमसिंह लोकसभा सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को लोगों के विरोध झेलना पड़ा।

सांसद अजय भट्ट और सौरभ बहुगुणा के सामने ही रामनगर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने सरकार के स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर किए जाने के दावों की भी जमकर पोल खोली है। स्थानीय निवासी ललित उप्रेती ने बताया कि घायलों को ना तो यहां पर उचित उपचार मिल पा रहा है और ना ही मरीजों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त बेड मौजूद है।

लोगों ने प्रतिनिधियों के सामने ही नाराजगी व्यक्त करते हुए रामनगर सरकारी अस्पताल को शीघ्र पीपीपी मोड से हटाकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की है। वहीं लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने भी रामनगर अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जनता के हित में पीपीपी मोड से हटाने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही है।