अल्मोड़ा बस हादसा- प्रशासन ने जारी की घायलों और मृतकों की सूची

अल्मोड़ा​ जिले में हुए हृदयविदारक हादसे में 36 लोग अपनी जान गंवा चुके ​है जबकि 24 घायल है। जैसे ही हादसे की सूचना मिली,हर कोई…

breaking news

अल्मोड़ा​ जिले में हुए हृदयविदारक हादसे में 36 लोग अपनी जान गंवा चुके ​है जबकि 24 घायल है। जैसे ही हादसे की सूचना मिली,हर कोई स्तब्ध रह गया। इस दुर्घटना के असल कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगे।


गौरतलब है कि अल्मोड़ा जनपद की सल्ट तहसील अंतर्गत मार्चुला के पास कूपी में एक बड़े सड़क हादसे में जीएमओ की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गई थी और दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू किया।इधर प्रशासन ने इस घटना में घायल और मृतकों की सूची जारी की है।

Bus Accident Details page 1
Bus Accident Details page 2
Bus Accident Details page 3