अल्मोड़ा: गैर—रिहायशी इलाकों में बनाये जाएं क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center), पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा, 27 मई 2020बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) गैर—रिहायशी इलाकों में बनाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक…

Quarantine Center

अल्मोड़ा, 27 मई 2020
बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) गैर—रिहायशी इलाकों में बनाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. रिहासशी इलाकों में बनाएं गए क्वारंटीन सेंटर को स्थानांतरित करने की मांग की है.

डीएम को सौंपे ज्ञापन में पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने ​कहा कि अल्मोड़ा में बाहरी राज्यों से लगातार जो प्रवासी आ रहे हैं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग उन्हें एहतियातन अल्मोड़ा में संस्थागत क्वारन्टीन कर रहा हैं. इनमें से कई क्वारन्टीन सेन्टर (Quarantine Center) रिहायशी इलाकों के बीच में बनाए गये हैं. जबकि इन रिहायशी इलाकों में कई परिवार रहते हैं. जिनमें काफी संख्या में कम उम्र के बच्चे तथा बुजुर्ग निवास करते हैं. रिहाइशी इलाकों में क्वारन्टीन सेन्टर बनने से यहां रहने वाले परिवारों म़े डर का माहौल बना हुआ है.

पूर्व विधायक तिवाारी ने कहा कि चौघानपाटा स्थित एक होटल तथा शहर के बीच के अन्य होटलों व कई जगहों पर संस्थागत क्वारन्टीन सेन्टर बनाये गये हैं. जिसके आस-पास जिला पंचायत के क्वार्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष का आवास, गैस आफिस, सैनिक बोर्ड का कार्यालय तथा अन्य कार्यालय, बैंक, दुकानें तथा लोगो़ं के आवास स्थित हैं. उक्त इलाकों में क्वारन्टीन सेन्टर बनाने से यहां रहने वाली जनता में काफी भय और आक्रोश व्याप्त है.

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि रिहायशी इलाकों में बने क्वारन्टीन सेन्टरों को गैर-रिहायशी स्थानों में स्थानांतरित किया जाए ताकि लोगों के बीच भय का माहौल उत्पन्न न हो.

ज्ञापन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी, कांग्रेस प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल रावत, कांग्रेस जिला सचिव दीपांशु पान्डेय, हेम तिवारी, संजय दुर्गापाल, पान सिंह अधिकारी सहित स्थानीय दो दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं.

बताते चले कि चौघानपाटा स्थित एक होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी भी आपत्ति जता चुके है.