अल्मोड़ा, 20 अक्टूबर 2020- भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड के अल्मोड़ा दूरसंचार जिले का विलय (Almora BSNL merges) नैनीताल दूरसंचार जिला में करने का निर्णय लिया गया है।
Uttarakhand- कोरोना संक्रमण के चलते महिलाओं को आफिस ना आने की छूट खत्म, सोमवार से नियमित आना होगा दफ्तर
यह निर्णय 1 नवंबर से प्रभावी होगा। संयुक्त जिले का मुख्यालय हल्द्वानी से संचालित होगा (Almora BSNL merges)। अल्मोड़ा में बीएसएनएल का महाप्रबंधक कार्यालय संचालित होता है जहां से बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व चंपावत जिले की दूरसंचार सेवाएं संचालित होती हैं।
अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की दूरसंचार व्यवस्था का संचालन हल्द्वानी से किया जाएगा जो पहले से नैनीताल और उधम सिंह नगर की दूरसंचार व्यवस्था का संचालन कर रहा है। यह जानकारी अल्मोड़ा कार्यालय के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने दी है।