Road Accident: शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार खड़ी ट्रक से टकराई, एक की मौत, दो गंभीर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती देर रात कार संख्या यूके 01 बीए 0878 में सवार होकर 5 युवक यहां बाड़ी बगीचा से एक शादी समारोह…


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती देर रात कार संख्या यूके 01 बीए 0878 में सवार होकर 5 युवक यहां बाड़ी बगीचा से एक शादी समारोह से वापस ​घर को लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे युवकों की तेज रफ्तार कार ने विवेकानंद पुरी के पास पाइप से लदे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान कार में कुल 5 लोग सवार थे।

सूचना पर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार वर्मा समेत उनकी टीम घटनास्थल पहुंची। आनन—फानन में पुलिस ने युवकों को ​बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रोहित कनवाल उम्र 20 वर्ष पुत्र मोहन कनवाल,​ हाल निवासी लाला बाजार, मूल निवासी स्यालीधार को मृत घोषित कर दिया।

जबकि मनन साह उम्र 22 पुत्र ललित साह निवासी एलआरसाह रोड नंदादेवी व हिमांशु मेर उम्र 25 वर्ष पुत्र खड़क सिंह, हाल निवासी नंदादेवी, मूल निवासी गड़ापानी की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इसके अलावा प्रवीण पा​लनी उम्र 27 साल पुत्र त्रिलोक पालनी निवासी नंदादेवी व उसका भाई विवेक पालनी को यहां बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों का यहां उपचार चल रहा है।

कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कार को मनन साह चला रहा था। कार उल्टी साइड खड़ी ट्रक में टकराई है। ​फिलहाल मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक रोहित के पिता मोहन कनवाल की यहां लाला बाजार में कपड़े की दुकान है। इस घटना से नगर में शोक की लहर है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1