अल्मोड़ा ब्रेकिंग— नदी में नहाने समय युवक नदी में डूबा,मौत

चौखुटिया, 5 अप्रैल 2022अल्मोड़ा जनपद से एक दुखद खबर आ रही है।यहां चौखुटिया के अगनेरी के पास नदी में नहा रहे युवक की नदी में…

breaking

चौखुटिया, 5 अप्रैल 2022
अल्मोड़ा जनपद से एक दुखद खबर आ रही है।यहां चौखुटिया के अगनेरी के पास नदी में नहा रहे युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक हल्द्वानी से यहां अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए आया था और यह हादसा हो गया।


मिली जानकारी के अनुसार कुसुमखेड़ा ​हल्द्वानी निवासी पारस अधिकारी (22) पुत्र लालसिंह अधिकारी अपने पड़ोस में रहने वाले चौखुटिया के रीठाचौरा के मूल निवासी दिनेश चंद्र जोशी के बेटे योगेश जोशी के साथ सोमवार को चौखुटिया घूमने के लिए पहुंचा था। आज यह दोनो सुबह के करीब 10 बजे के आसपास चौखुटिया के पास अगनेरी में रामगंगा नदी में नहाने गए।


नहाने के दौरान पारस नदी में डूब गया। यह देख उसके दोस्त योगेश ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला और उसे चौखुटिया के अस्पताल लेकर गया, वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौखुटिया चिकित्सालय के डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक दम तोड़ चुका था।