अल्मोड़ा, 9 जुलाई 2021
जिला अस्पताल में उपचार के लिए आई एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के से हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा एहतियातन पर्चा कांउटर के पास एक काउंटर में संदिग्ध कोरोना मरीजों की कोरोना जांच की जा रहीं है। हर दिन आठ से दस मरीजों की रेपिड टेस्ट से कोरोना जांच हो रहीं है।
शनिवार को भी कई मरीजों की जांच की गई। उपचार को नगर की एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। रेपिड टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद महिला को आरटीपीसीआर जांच के लिए बेस चिकित्सालय भेज दिया है।
अस्पताल की पीएमएस डॉ. कुसुम लता ने बताया कि संदिग्ध पाए जाने पर महिला की जांच की गई। जिसमें रेपिड टेस्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि हर रोज जिला अस्पताल में रेपिड टेस्ट से संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की जा रहीं है।