अल्मोड़ा जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए है। घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। बोलरो वाहन में सवार यह लोग हल्द्वानी से अपने गांव खड़ियानौली को जा रहे थे कि अचानक यह हादसा हो गया।घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह एक्सीडेंट जेंती—भनोली मोटर मार्ग में हल्द्वानी से खड़ियानौली जा रहा बोलेरो वाहन संख्या यूके 03 टीए 0878 संतुलन खोकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरने से वहां चीख पुकार मच गयी।
इस एक्सीडेंट में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलो को सीएचसी जेंती ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।