अल्मोड़ा ब्रेकिंग – चरस के साथ दो धरे

अल्मोड़ा, 5 दिसंबर 2021 अल्मोड़ा पुलिस ने नशीले पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चहत दो लोगों को चरसके साथ गिरफ्तार किया हैं।…

Almora-Breaking-—-Two-Dharas-with-Charas-

अल्मोड़ा, 5 दिसंबर 2021

अल्मोड़ा पुलिस ने नशीले पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चहत दो लोगों को चरस
के साथ गिरफ्तार किया हैं। दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

Almora- स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारी मंगलवार से रहेंगे हड़ताल पर

पर निरीक्षक बृजमोहन भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोधिया बैरियर के पास आल्टो कार की तलाशी में 104300 रूपये की कीमत की 1.043 किलोग्राम चरस बरामद की। कार में सवार इन्दर सिंह मेहता पुत्र चंचल सिंह निवासी ग्राम अठखेत पोस्ट सैण राँकी, मुनस्यारी पिथौरागढ़ और हरीश सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम दाफा पोस्ट मडलकिया मुनस्यारी पिथौरागढ़ बताये जा रहे हैं।

आईआईटी के प्रोफेसर का दावा : आने वाली है Third Wave of corona

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि यह दोनो लोग पिथौरागढ़ से चरस को हल्द्वानी ले जा रहे थे। बताया कि दोनो लोगों को गिऱफ्तार कर अल्टो कार को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Almora Breaking- रानीखेत में ज्वैलर्स के घर में घुसे हथियारबंद संदिग्ध और फिर…..

पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट,आरक्षी धनी राम,आरक्षी अजय कुमार,
आरक्षी दीपक लुण्ठी शामिल रहे।