Almora breaking— आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत

Almora breaking- two cattle died due to lightning fall अल्मोड़ा। आकाशीय बिजली​ गिरने से दो मवेशी असमय ही मौत का शिकार हो गये।मामला अल्मोड़ा जिले…

Lightning


Almora breaking- two cattle died due to lightning fall

अल्मोड़ा। आकाशीय बिजली​ गिरने से दो मवेशी असमय ही मौत का शिकार हो गये।
मामला अल्मोड़ा जिले के ताकुला विकासखण्ड के पाटिया गांव का है। आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रविवार के दिन पाटिया गांव के डोबालाड़ा में प्यारेलाल के आंगन में मवेशी घास चर रहे थे कि अंधड़ के साथ आकाशीय बिजली तून के पेड़ में गिर गई। और वही पर एक बैल और बछिया भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये।
ग्राम वासियों ने प्यारेलाल को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।