हिमानी बोहरा
अल्मोड़ा (Almora) भवाली मार्ग में एक ट्रक के पलटने से यातायात करीब तीन घंटे तक ठप रहा। अब ट्रक को हटाकर मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से खैरना की तरफ आ रहा ट्रक पाटली के पास अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया।
ट्रक के पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतारे लग गयी। तीन घंटे बाद ही ट्रक को हटाया जा सका और इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
घटना सुबह 6 बजे की बतायी जा रही हैं। ट्रक में निर्माण सामग्री लदी हुई थी।