अल्मोड़ा, 18 मई 2021
अल्मोड़ा। मंगलवार की सुबह एक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना भैसियाछाना विकासखण्ड के पास कलौन की है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक प्रकाश चम्याल सब्जी लेकर हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जिले के थल को जा रहा था कि सुबह 5 बजे ट्रक संख्या यूके 04 0799 दुर्घटनाग्रस्त होकर अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग पर धौलछीना से 1 किमी पहले कलौन के पास लगभग 200 फिट गहरी खाई में जा गिरा। दुघर्टना में ट्रक के परखच्चे उड़ गये और सब्जी इधर उधर बिखर गई।
बड़ी खबर- कोरोना मरीजों को अब प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) नहीं, नई गाइडलाइन जारी
हादसे की सूचना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की टीम और राजस्व विभाग की टीम ने रेसक्यू अभियान चलाया और ट्रक के नीचे दबे चालक प्रकाश चम्याल उम्र 35 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह चम्याल निवासी जमराड़ी जिला अल्मोड़ा को किसी तरह से बाहर निकाल लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ट्र्रक में दो लोग सवार थे। दूसरे की तलाश के लिये रेस्क्यू टीम जुटी हुई है। मृतक के परिवार में उसकी मॉ, पत्नी और दो छोटी— छोटी बेटिया है।
Almora- पुलिस के इस नेक काम की आप भी करेगें तारीफ, पढ़े पूरी खबर
परिवार में मृतक की पत्नी और मॉ दो बेटिया है। आपदा प्रबंधन विभाग की रेसक्यू टीम में आलोक वर्मा, भुवन चंद्र कांडपाल, विनोद चंद्र भट्ट, रविन्द्र सिंह मेर, और राजस्व विभाग की टीम में पटवारी कृपाल सिंह बेलवाल, बलवंत नाथ, गिरीश जोशी, पंकज शर्मा , नितिन कुमार त्यागी मौके पर मौजूद है।