Almora Breaking – these rules will be available for the market in lock down 4.0, barber shop and beauty parlor will open – read full news to know
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कल 20 मई से बार्बर शॉप एवं अन्य दुकानें खुलेंगी। उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार20 मई 2020 से अल्मोड़ा बाजार में स्थित सभी दुकानें खोली जायेंगी।
दुकान खोलने के दौरान सम्बन्धित दुकानदार, व्यापारी द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार, उत्तराखण्ड सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही दुकानदार का अपनी दुकान पर कूड़ादान रखना अनिवार्य होगा।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के दिशा निर्देशों के बाद अब सप्ताह के सातों दिन 20 मई से नाई,सैलून, स्पा एवं पार्लर सुबह 7 बजे से सायं 4 बजे तक खुलेंगें। दुकानदारों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय, उत्तराखण्ड सरकार और स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
लॉक डाउन 4.0 में अब सप्ताह के सभी दिन दुकानें खुलेंगी। पहले रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खोले जाने की अनुमति थी। लेकिन इस बार नये नियमों के तहत नाई, ब्यूटी पार्लर व सभी प्रकार की दुकानें खुल सकेंगी
आज उप जिलाधिकारी ने बाजार के निरीक्षण के दौरान व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किये जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल इसे हटाने को कहा।