अल्मोड़ा ब्रेकिंग : जूड़ कफून -डोबा क्षेत्र में गुलदार का आतंक : दिन दहाड़े कुत्ते पर किया अटैक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के डोबा और जूड़ कफून क्षेत्र ने गुलदार के आतंक के चलते लोग दिन में ही घर मे दुबकने पर मजबूर है।…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के डोबा और जूड़ कफून क्षेत्र ने गुलदार के आतंक के चलते लोग दिन में ही घर मे दुबकने पर मजबूर है। रविवार को गोपालपुर में दिन दहाड़े गुलदार ने लोगो के सामने मोहन सिंह लटवाल के आंगन के पास कुत्ते पर हमला कर दिया। लोगो के चिल्लाने और कनस्तर आदि बजाने के बाद गुलदार कुत्ते को वही छोड़कर भाग गया। बीते महीने से गुलदार अब दिन में ही आबादी वाले क्षेत्रों में आ रहे है और आये दिन मवेशियों को अपना निवाला बना रहे है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिजरा लगाकर गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।