अल्मोड़ा ब्रेकिंग- ट्रक और स्कूटी की टक्कर में किशोर की मौत,घर में मचा कोहराम

अल्मोड़ा से एक बुरी खबर आ रही है। खबर है कि ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी में बैठे एक किशोर की मौत हो…

अल्मोड़ा से एक बुरी खबर आ रही है। खबर है कि ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी में बैठे एक किशोर की मौत हो गई,जबकि स्कूटी चला रहा व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। घटना कल यानि रविवार 25 फरवरी की शाम 6 बजे के आसपास की है।


घटना अल्मोड़ा ताकुला मार्ग में घनेली गांव में डामर प्लांट के पास हुई। घनेली निवासी 17 वर्षीय सतीश राम पुत्र जगदीश राम किसी की स्कूटी में बैठकर बाजार से घर को लौट रहा था
कि डामर प्लांट के पास स्कूटी की ट्रक से​ भिंडंत हो गई। लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया,स्कूटी चला रहे युवक को मामूली चोट लगी है।

बताया जा रहा है कि सतीश ​किसी की स्कूटी में बैठकर अपने गांव वापस जा रहा था कि यह हादसा हो गया। मृत का एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है और सभी अभी पढ़ाई कर रहे है,मृतक सतीश भी 11 वी की पढ़ाई कर रहा था।घटना से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।