अल्मोड़ा में स्कूटी सवार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल बुजर्ग को अस्पताल ले जाया गया है।
संग्रह अमीन के पद से सेवानिवृत हरीश चंद्र पाण्डे यहां लक्ष्मेश्वर पोस्ट आफिस के पास भुवन चंद्र तिवारी के मकान में किराए में रहते है। शाम 4 बजे के आसपास लक्ष्मेश्वर में जगदीश चंद्र पाण्डे की दुकान से अपने कमरे की ओर आ रहे थे कि अचानक पीछे से स्कूटी संख्या यूके 01—1317 ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी अमित सिंह पिलख्वाल ने बताया कि स्कूटी सवार बहुत तेजी में था और टक्कर खाकर हरीश चंद्र पाठक जमीन में गिर गए।
स्कूटी की टक्कर से जमीन में गिरे हरीश चंद्र पाठक के सर और नाक से खून बहने लगा। लोगों ने अपने निजी वाहन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है।