पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 25 नवंबर को कोतवाली अल्मोड़ा में वादी ने अपनी नाबालिक बेटी के गायब होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। मामले की जांच एसआई सुनीता कुंवर को सौंपी गई थी। विवेचना में ग्राम केसता दौलाघट निवासी शुभम आर्या उम्र-22 वर्ष पुत्र रमेश आर्या की संलिप्तता पाई गई। बीते 28 नवंबर को पुलिस ने क्वारब पुल के पास आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….
इसे भी पढ़े—