अल्मोड़ा ब्रेक्रिंग : पिकप वाहन खाई में गिरा एक की मौत

पनुवानौला सहयोगी राष्ट्रीय राजमार्ग में पिकप वाहन के खाई में गिरने से एक की मौत की सूचना है। जानकारी के मुताबिक पिकप वाहन संख्या यूके…

Almora breaking Pickup vehicle fell into a ditch killing one

पनुवानौला सहयोगी

राष्ट्रीय राजमार्ग में पिकप वाहन के खाई में गिरने से एक की मौत की सूचना है। जानकारी के मुताबिक पिकप वाहन संख्या यूके 01 सीए 0855 गुरूड़ाबाज से अल्मोड़ा की ओर आ रहा था। वाहन दो किमी आगे पहुचा ही था कि ​वाहन अनियत्रिंत होकर सड़क से नीचे की ओर जा गिरा। लुढ़कते हुए वाहन नीचे पेड़ के पास अटक गया। घटना में वाहन चालक चंदन सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी काकड़ीघाट आयु 30 वर्ष तथा नरेन्द्र सिंह सिंह पुत्र कल्याण सिंह आयु 25 वर्ष निवासी ग्राम शील बाड़ेछीना गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते की स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालकर मोटर मार्ग तक लाये और उन्हे इलाज के लिये बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया। गोवर्धन तिवारी बेस चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा0 एच सी गड़कोटी ने बताया कि नरेन्द्र सिंह की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। और घायल वाहन चालक चंदन सिंह की पसलियों में चोट है उसकी हालत खतरे से बाहर है। मौके पर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।