Almora Breaking— पत्थर की खान में दबकर मजदूर की मौत

अल्मोड़ा (Almora)। यहां पत्थर की खान में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना राजस्व क्षेत्र की हैंं । सूचना मिलने के बाद राजस्व…

रामनगर

अल्मोड़ा (Almora)। यहां पत्थर की खान में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना राजस्व क्षेत्र की हैंं । सूचना मिलने के बाद राजस्व पुलिस की टीम मौके के लिये रवाना हो गई है।


जानकारी के मुताबिक यहां कटारमल में पत्थर की खान से श्रमिक पत्थर निकाल रहे थे इसी बीच अचानक एक मजदूर उसमें दब गया और उसकी मौत हो गई।

अपात्रों को ऋण बांटना गलत, ऋण प्राप्त करने वाले की सूची हो सार्वजनिक – वैभव पाण्डेय (Congress Party)


पटवारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि कटारमल में पत्थर की खान में एक मजदूर दब गया और उसकी मौत हो गई। बताया कि मृतक की पहचान नंदराम उर्फ नंदू पुत्र बचीराम उम्र लगभग 54 वर्ष निवासी ग्राम कनेली ,पो0 ज्योली, तहसील व जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है। घटना का पता चलते ही उसके घर में कोहराम मच गया है मृतक के दो पुत्र बताये जा रहे है।

Almora- लाभार्थियों को दिए गए कृषि ऋण के चेक

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw