Almora breaking 2 November 2020
पति ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी अपनी पत्नी की हत्या (murder)
द्वाराहाट। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के बिंता इलाके से दुखद खबर आ रही है। यहां भतौरा ग्राम के जंगल में पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या (murder) कर दी। बीच बचाव करने आई बालिका के भी पैर में चोट बताई जा रही है।
सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat) के अल्मोड़ा दौरे को लेकर बीजेपी ने शुरु की तैयारियां, 27 जनवरी को आएंगे अल्मोड़ा!
घटना रविवार की रात्रि दस बजे के आसपास की है यहां बिंता ग्राम सभा के दयाकिशन जोशी का परिवार भतौरा ग्राम के उदयपुर के पास रहता है। रात्रि दस बजे के आसपास आपसी वाद विवाद के बाद दयाकिशन जोशी ने अपनी पत्नी बीना जोशी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया और उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बीच बचाव करने आई उसकी पुत्री को भी चोट लगी है। सुबह लोगों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। राजस्व पुलिस की टीम ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये रानीखेत भेजा जा रहा है।