अल्मोड़ा ब्रेकिंग : स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सिमकनी खेल ग्राउंड के पास सुनील…

Breaking News e1560839517907

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सिमकनी खेल ग्राउंड के पास सुनील सिंह बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट् निवासी न्यू इन्द्रा कालौनी खत्याड़ी अल्मोड़ा की तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके पास 5.63 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ।

https://uttranews.com/2019/06/24/two-young-men-going-to-deal-with-minor-teenager-in-police-custody/

स्मैक पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र राणा, कॉन्स्टेबल ललित मोहन, बालम सिंह कोतवाली अल्मोड़ा, दीपक खनका, हेमन्त कुमार शामिल रहे। पकड़े गए युवक के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण वर्मा ने बताया कि सुनील सिंह हल्द्वानी से स्मैक लाकर अल्मोड़ा में छात्रों को बेचने जा रहा था।