Almora breaking— one arrested with illegal liquor
अल्मोड़ा, 11 जनवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora) मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ को पुलिस का अभियान जारी है। अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी पीएन मीणा ने अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों व एसओजी को रात्रि में भी चेकिंग एवं तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए है।
Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) में मनाया गया सूर्य पर्व
एसएसपी के निर्देश पर थाना लमगड़ा के एसआई सुनील गोस्वामी, कांस्टेबल प्रेम सिंह, विजय चन्द द्वारा चेकिंग के दौरान मोतियापाथर से मेरगांव को जाने वाली सड़क पर जंगल के पास गोपाल सिंह मेर पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी- ग्राम मेरगाॅव पोस्ट उन्यूड़ लमगड़ा के कब्जे से 2 पेटियों में 48 अद्धे अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत 12000 रूपये बताई जा रही है।
पुलिस ने अवैध शराब बरामद करने के बाद गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना लमगड़ा में धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है।