अल्मोड़ा ब्रेकिंग — प्रेम प्रसंग के शक में धारधार हथियार से तीन लोगो पर हमला, हमलावर प्रधान पति फरार

अल्मोड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक ही परिवार के तीन लोगो पर प्राणघातक हमला की सूचना है। गंभीर रूप से घायल…

All private offices closed in Delhi

अल्मोड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक ही परिवार के तीन लोगो पर प्राणघातक हमला की सूचना है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर ​रेफर किया गया हैं।


घटना आज सुबह 6 बजे के आसपास की बतायी जा रही हैंं। हमलावार ग्राम प्रधान का पति है, और उसने शक के आधार पर ​एक ही परिवार के तीनों पर बड़ियाट से हमला बोल दिया।


ताकुला चौकी प्रभारी सुरेश सिंह रैंग्वाल ने बताया कि ताकुला ब्लाक के खाड़ी गांव के रहने वाले लक्ष्मण राम ने किशन राम उसकी पत्नी विमला देवी और माता पनुली देवी पर बड़ियाट से हमला कर दिया। चौकी प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। बताया कि पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। इधर घायल किशन राम को हायर सेंटर ​रेफर कर दिया गया है।