अल्मोड़ा ब्रेकिंग— अब इस इलाके में दिखे एक साथ दो गुलदार

अल्मोड़ा नगर और इसके आसपास गुलदार की आमद ​लगातार दिख रही है। बीते दिन जहां सुबह सुबह पाण्डेखोला के पास एक गुलदार दिखाई दिया था…

Almora breaking- now two leopards seen together in this area

अल्मोड़ा नगर और इसके आसपास गुलदार की आमद ​लगातार दिख रही है। बीते दिन जहां सुबह सुबह पाण्डेखोला के पास एक गुलदार दिखाई दिया था तो वही देर रात पुलिस लाइन के पास एक साथ दो गुलदार बैठे हुए दिखाई दिए।


मामला 8 और 9 मई की रात 1:31 बजे का है।करबला की ओर से वाहन में आ रहे लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कै​द किया है। फोटो में साफ तौर प​र दिख रहा है कि दो गुलदार सड़क में मौजूद है और इनमें से एक आराम फरमा रहा है।


प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अपने वाहन से करबला की ओर को आ रहे थे कि पुलिस लाइन के पास दो गुलदार दिखाई दिए। दोनो वहां सड़क पर खेल रहे थे और उनके कारण वाहन 15 मिनट तक वही रूका रहा। जब गुलदार सड़क से नही हटे तो लोगों ने टार्च की रोशनी की।टार्च की रोशनी पड़ने के बाद दोनो गुलदार सडक से नीचे की ओर चले गए।