Almora Breaking— अब जाखनदेवी में आ धमके दो गुलदार, लोगों में दहशत

अल्मोड़ा, 31 मई 2021 अल्मोड़ा (Almora) और इसके आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की बेरोकटोक आमद से लोग दहशत में है। विगत शनिवार की देर…

almora breaking Now two leopard came in Jakhan Devi

अल्मोड़ा, 31 मई 2021

अल्मोड़ा (Almora) और इसके आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की बेरोकटोक आमद से लोग दहशत में है। विगत शनिवार की देर रात जहा कर्नाटकखोला में तीन गुलदार एक साथ दिखाई दिये थे। इसी रात पातालदेवी में 4 गुलदार एक साथ विचरण करते देखें गये। और पातालदेवी रमन बाल्मिकी के सुअर को भी गुलदार उठाकर ले गये ​थे।


सोमवार की रात लगभग 9:20 पर दो गुलदार यहां भुवन मोहन जोशी के घर के पास आ धमके। गुलदार की गुर्राहट से मोहल्ले के लोग खौफ में है।

almora breaking Now two leopard  came in Jakhan Devi

कुछ देर बाद एक गुलदार नीचे सड़क की तरफ को स्व. अनिल जोशी (ठेकेदार) के घर की ओर की ओर को चला गया और दूसरा गुलदार सड़क से ऊपर की तरफ को भुवन मोहन जोशी के घर के पीछे की ओर रानीधारा जाखनदेवी पटाल मार्ग की ओर जाता देखा गया। लोगों ने वन विभाग की टीम से गुलदारों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।