बदल गया अल्मोड़ा नगर निगम मेयर सीट का आरक्षण, अब ओबीसी हुई सीट

निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही हैं।अल्मोड़ा नगर निगम सीट में मेयर पद अब ओबीसी आरक्षित कर दिया गया हैं। पहले ये…

DocScanner 23 Dec 2024 4 48 pm

निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही हैं।अल्मोड़ा नगर निगम सीट में मेयर पद अब ओबीसी आरक्षित कर दिया गया हैं।


पहले ये सीट महिला आरक्षित थी,हल्द्वानी सीट पहले ओबीसी आरक्षित थी जिसे बदलकर अनारक्षित कर दिया गया हैं। माना जा रहा है कि हल्द्वानी मेयर सीट में समायोजन के चलते अल्मोड़ा मेयर सीट को ओबीसी आरक्षित कर दिया गया हैं।

नगर निगममहापौर पद का आरक्षण
देहरादूनअनारक्षित
ऋषिकेशअनुसूचित जाति
हरिद्वारअन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
रुड़कीमहिला
कोटद्वारअनारक्षित
श्रीनगरमहिला
रुद्रपुरअनारक्षित
काशीपुरअनारक्षित
ल्द्वानीअनारक्षित
पिथौरागढ़महिला
अल्मोड़ान्य पिछड़ा वर्ग

पहले ये सीट महिला आरक्षित थी,हल्द्वानी सीट पहले ओबीसी आरक्षित थी जिसे बदलकर अनारक्षित कर दिया गया हैं। माना जा रहा है कि हल्द्वानी मेयर सीट में समायोजन के चलते अल्मोड़ा मेयर सीट को ओबीसी आरक्षित कर दिया गया हैं।