अल्मोड़ा ब्रेकिंग — विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अधेड़ ने की आत्महत्या (suicide)

Almora breaking – middle aged suicide by eating poison अल्मोड़ा। यहां जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने दम तोड़ दिया है। उसे 4 दिन पहले…

suicide attempt

Almora breaking – middle aged suicide by eating poison

अल्मोड़ा। यहां जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने दम तोड़ दिया है। उसे 4 दिन पहले जिला अस्पताल लाया गया था। ​

जानकारी के अनुसार कुन्युड़ा, चौमूल निवासी के लक्ष्मण सिंह बोरा (50) पुत्र स्व. चंद्र सिंह बोरा ने 4 दिन पहले विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. उनके ​परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था, हालत गंभीर बनी हुई थी.

उत्तरा न्यूज अब डेलीहंट एप पर भी। यहां पढ़े खबरें

https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/uttra+news-epaper-utranews

4 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई और उन्होने आज शुक्रवार यानि आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे दम तोड़ दिया।

एसआई पूनम रावत ने बताया कि पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के 2 बेटी व एक बेटा है. जिसमें बड़ी बेटी की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक के विषाक्त पदार्थ सेवन करने के कारणों का पता नही चल सका है।